(An ISO 9001-2015 Certified Institute) AN ONLINE QUESTION PAPER'S FREE LIBRARY
Question 1. एक तापक (Heater) जिसकी सूचना पट्टिका पर 250 V, 1000 W, तापक तन्तु 500°C अंकित है, 230 V आपूर्ति से संयोजित किया गया है। तापक को क्या होगा?
निर्गत (Output) ऊष्मा वही रहेगी। तापक के तापन तन्तु की चमक धीमी होगी अधिक धारा के कारण चमक तेज होगी
Question 2. भारतीय विद्युत नियमों के अनुसार किसी निम्न अथवा मध्यम वोल्टता की सिरोपरि लाइन (सेवा लाइन सहित) का कोई चालक, सड़क के पार अथवा उसके किसी अंश के लिए ……. मीटर की न्यूनतम ऊँचाई से कम पर स्थापित नहीं किया जाना चाहिए।
4 (13 फिट) 5.486 (18 फिट) दोनों
Question 3. भारतीय विद्युत नियमों के अनुसार किसी सेवा लाइन को ‘टैप’ नहीं किया जाना चाहिए?
प्रारम्भी बिन्दु से समापन बिन्दु से मध्य विस्तार से
Question 4. विद्युतरंजन (Electroplating) में धनात्मक इलैक्ट्रोड कहलाता है?
कैथोड आयन-टैप एनोड
Question 5. पिंजरी प्रेरण मोटर (Squirrel-Cage Induction M0tor) का प्रारम्भी बलाघूर्ण निम्नलिखित होता है?
निम्न प्रारम्भी धारा, निम्न प्रारम्भी P.F. उच्च प्रारम्भी धारा, उच्च प्रारम्भी P.F. उच्च प्रारम्भी धारा, निम्न प्रारम्भी P.F.
Question 6. समकालिक (सिंक्रोनस) मोटरों में प्रयोग किए जाने वाले डैम्पर वाइन्डिंग का क्या उद्देश्य होता है?
समकालिक मोटरों को आरंभ करना। समकालिक मोटरों में फील्ड का उद्दीपन प्रदान करना समकालिक माटरों में निरंतर गति को बनाए रखना
Question 7. एक ‘खुले परिपथ’ का प्रतिरोध होता है?
1 ओह्म से कम अनंत शून्य
Question 8. "ट्राँसफॉर्मर में प्रयुक्त कंजरवेटर होता है?
तेल टैंक के नीचे स्थापित वायुरुद्ध धात्विक ड्रम तेल टैंक के ऊपर स्थापित वायुरुद्ध धात्विक ड्रम अतिभार (Overload) बचाव युक्ति
Question 9. एक 66 KV टाँसमिशन लाइन के लिये प्रयुक्त हुए डिस्क इन्सुलेटर्स की संख्या है?
6 10 8
Question 10. सिंक्रोनस मोटर के V-वक्र ….. के मध्य सम्बन्ध प्रकट करते हैं।
एक्साइटेशन करेन्ट और बैक वि. वा. बल डी. सी. फील्ड करेन्ट और सप्लाई वोल्टेज फ़ील्ड करेन्ट और पॉवर फैक्टर
Question 11. हथौड़े का आकार इसके …… के विवरण द्वारा दिया जाता है।
पीन की लम्बाई हथौड़े का भार फेस के व्यास
Question 12. डीसी मशीन का इन्ड्यूसड ई एम एफ़ किस के समानुपाती है?
केवल फील्ड फ्लक्स आर्मेचर की गति से उपरोक्त दोनों
Question 13. एक उभरे-ध्रुव प्रत्यावर्तक के 12-ध्रुव हैं। एक घूर्णन में वि. वा. ब. के चक्रों (Cycles) की संख्या होगी-
6 8 10
Question 14. यदि डी० सी० मोटर में विरोधी वि वा बः (Black E,M.F.) अनुपस्थित हो तो...
मोटर अति तीव्र घूर्णन गति पर चलेगी मोटर जल जाएगी मोटर चलेगी नहीं
Question 15. किस प्रकार की लूपिंग विधि वायरिंग करने में कम तार का उपयोग करती है?
स्विच व सीलिंग रोज से लूप बाहर निकलना जंक्शन बॉक्स से लूप बाहर निकलना तीन प्लेट वाली सीलिंग रोज से लूप बाहर निकलना