Photo Shop

आइये आज सीखते हैं फोटो शाॅप।

 
फोटो शाॅप एक फोटो एडीटर साफ्टवेयर है जिसमें आप फोटो को अपने अनुसार सेट कर सकते हैं। इस साफ्टवेयर को एडाब कम्पनी ने सन मे जारी किया था।
इसे खोलने के लिए निम्न पद अपनाइए-

फोटोशॉप में इमेज साइज़ और रेजोलूशन बदलना:



फोटोशॉप में इमेज साइज़ एवं रेजोलूशन

(Image size and resolution in Photoshop) :

अगर हम किसी इमेज  का साईज बदलना चाहते है,तब हमें यह समझना होगा कि इमेज  का निर्माण किस प्रकार होता है ? जब हम किसी इमेज  को बहुत ज्‍यादा बड़ा (zoom) करके देखते हैं तो इमेज  छोटे-छोटे वर्गाकार पिक्‍सल्‍स  में दिखाई देती है, जिससे वह बनी होती है। फोटोशॉप इन पिक्‍सल्‍स का नियंत्रण ppi (pixel-per-inch) के द्वारा करता है। यहां पर ppi (pixel-per-inch) से तात्‍पर्य यह है कि प्रत्‍येक इंच में कुल कितने पिक्‍सल्‍स रहेंगें। इमेज  में पिक्‍सल्‍स की संख्‍या इमेज का रेजोलूशन (resolution) होती है। सामान्‍यत: 300 ppi को ही इमेज  की प्रिंटिंग के लिए पर्याप्‍त रेजोलूशन (resolution) माना जाता हैं। लेकिन इससे ज्‍यादा रेजोलूशन (resolution) भी रखा जा सकता हैं।
 

इमेज साइज (Image Size and re-sampling)


फोटोशॉप में इमेज की साईज बदलने के लिए Image size (Image>image size) कमांड का प्रयोग करते हैं। Image size कमांड का प्रयोग फोटोशॉप के Image menu में जाकर करते हैं। इसके लिए shortcut key है Alt+Ctrl+I Image size ।
डायलाग बाक्‍स खुल जाने के बाद हम अपने इमेज की Document Size को बदल लेते हैं, फिर बाद में Resolution एवं pixels dimensions को देखते हैं। Image size डायलाग बाक्‍स में सभी चीजें इमेंज साईज एवं रेजोलूशन से जुड़ी हुई है।

फोटोशॉप में आप अपनी आवश्‍यकतानुसार इमेज का साइज भी बदल सकते हैं । यहां Image Size कमाण्‍ड से आप पिक्‍सेल की दिशाओं को बदल सकते है इसके साथ ही प्रिंट व इमेज का रिजोल्‍यूशन भी बदल सकते हैं।

जब आप इमेज साइज बदलें तब कॉपी पर कार्य करें (Work on a Copy When Changing Image Sizes)

इमेज का साइज बदलने से इमेज में कलर की जानकारी बदलती हैं, इसलिये आप इमेज का साइज चालीस बार बदलना चाहेंगे तथा सेव करेंगे जिससे आप तय कर सकें कि कौन सी बेहतर हैं। प्रत्‍येक समय इमेज शॉप जब इमेज बदलता हैं, तो ये पिक्‍सेल को जोड़ता या हटाता हैं , जिससे इमेज की किस्‍म में कमी आती हैं।

 

डाक्‍यूमेंट साईज (Document Size )


Document Size जो आप बदल रहे हो यह इमेज की फिजिकल साईज होती है। प्रोफेशनल लोग हमेंशा इमेज की साईज को पिक्‍सल्‍स में मापते हैं, बाकीं हममें से बहुत लोग इमेज की साईज को फिजिकल साईज से मापते हैं। यहां पर फिजिकल साईज से तात्‍पर्य है कि इमेज कौन सी साईज में प्रिंट होगा। Document Size के पैमाने की इकाई(unit) percent, Inch, Centimetres, Millimetres, Point, Columns में होती है। हम अपने अनुसार यूनिट चुन लेते हैं एवं इमेज की चौड़ाई (width) एवं उंचाई (Height) की वेल्‍यु बदल लेते हैं।

पिक्‍सल्‍स आयाम (Pixel Dimensions)


यह एरिया स्‍पष्‍ट करता है कि इसमें पिक्‍सल्‍स की संख्‍या निर्धारित होती है। जब हम Document Size (डाक्‍यूमेंट साईज) में वेल्‍यु डालते हैं तो Pixel Dimensions में लंबाई में एवं चौड़ाई में पिक्‍सल्‍स की संख्‍या प्रदर्शित होती है। यहां पर पिक्‍सल्‍स की संख्‍या डालकर भी इमेज की साईज बढ़ाई जा सकती है।

Resample Image (रिसेम्‍पल इमेज)


यदि हम इमेज के रेजोलूशन (Resolution) को स्थिर रखते हुए इमेज की फिजिकल साईज (Document Size) को बढाना या कम करना चाहते हैं तो हमें Resample Image ऑप्शन को चुनना होगा। इससे इमेज की फिजिकल साइज़ को कम या ज्यादा कर सकते है लेकिन इमेज का रिजोलूशन (Resolution) स्थिर रहता है, जिससे इमेज की क्‍वालिटी बनी रहती है। Resample Image को चुनने के पश्‍चात् नीचे एक Drop Down Menu प्रदर्शित होता है, उसमें विभिन्‍न Resampling option प्रदर्शित होते हैं। यदि हम इमेज की साईज छोटा करना चाहते हैं तो Bicubic Sharper option को चुनना होगा, यह स्‍वत: इमेज पर Sharpening Apply करता है जिससे इमेज छोटा होते हुए भी बहुत ही स्‍पष्‍ट दिखाई देता है। यदि हम इमेज की साईज बढ़ा रहें है तो  Bicubic Smoother option को चुनना होगा। इसी प्रकार Drop Down Menu में और भी ऑप्शन हैं। जो ऑप्शनउचित लगता है उसे चुन लेते हैं।



इमेज साइज बदलना ना कि रिजोल्‍यूशन (Changing Size, but not Resolution for Images)


पहले साइज बदलने वाली सारी इमेज खोले (Ctrl + O)।
Image Size डायलॉग बॉक्‍स स्‍क्रीन पर आयेगा।


और आप यहाँ ध्‍यान रखें कि Resample Image में चैक किया गया हैं। ‘Resample Image’ फ़ोटोशॉप को ये निर्देश देता हैं कि जब भी इमेज का साइज बदला जाए, उसके रिजोल्‍यूशन में परिवर्तन ना हो। यदि आप इमेज को बड़ा करेंगे तो फोटोशॉप उसमें पिक्‍सेल जोड़ेगा। यदि आप इमेज को छोटा करेंगे तो फोटोशॉप उसमें से पिक्‍सेल हटाएगा।

‘Pixel Dimensions’ में width में 200 तथा Height में भी 200 डालिए। वैल्‍यू को वर्तमान डायमेंशन के प्रतिशत में डालने के लिए, यूनिट के मापक के तौर पर ‘Percent’ चुनिए।

अंत में Ok बटन पर क्लिक करें। नए साइज की इमेज आयगी |
 

रिजोल्‍यूशन (Resolution)


रिजोल्‍यूशन या DPI का अर्थ इमेज के प्रति इंच पर डॉट या पिक्‍सेल की संख्‍या हैं रिजोल्‍यूशन बदलते समय फोटोशॉप इमेज के कठिन अल्गोरिद्म को रन करता हैं जिससे ये पता चलता हैं कि किस प्रकार बदलना हैं। इमेज शॉप पिक्‍सेल को जोड़ने व घटाने का बढि़या कार्य करता हैं परन्‍तु ये कोई जादू नहीं हैं। अधिकतर आप रिजोल्‍यूशन को कम या अधिक करीब 1/3 तक भर सकते हैं, इससे पहले कि इमेज पर वास्‍तव में प्रभाव पडे।

इमेज का रिजोल्‍यूशन बदलना (Changing Resolution for Images)


कभी-कभी आपके पास एक ऐसी इमेज होगी जो आपकी आवश्यकता से अधिक या कम रिज़ॉल्यूशन पर स्कैन की गई थी। इसके साइज़ में कोई परिवर्तन नहीं करेगे,आपको केवल रिज़ॉल्यूशन बदलने की आवश्यकता होगी। रिज़ॉल्यूशन बदलने के लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करेंगे |

फोटोशॉप ओपन करे

Image – Image Size चुनिए।

फिर स्‍क्रीन पर Image size डायलॉग बॉक्‍स आएगा।


सिर्फ प्रिंट या प्रिंट डायमेंशन बदलने के लिए इमेज के पिक्‍सेल में कुछ संख्‍या को अनुपात में ठीक करें। ध्‍यान दें कि “Resample Image” सिलेक्‍ट हुआ हो। फिर एक ‘Interpolation’ तरीका चुनिए।

प्रिंट डायमेंशन तथा रिजोल्‍यूशन को बिना पिक्‍सेल को बदलें, बदलने के लिए ‘Resample Image’ को डी-सिलेक्‍ट करें।

‘Document Size’ के अंदर अपनी इच्‍छानुसार इमेज की ‘Width’, ‘Height’ या ‘Percent’ की वैल्‍यू डालिए।

अंत में Ok बटन पर क्लिक करें। इमेज एक नए रिजोल्‍यूशन (200 पिक्‍सेल प्रति इंच) में आएगी।


फोटोशॉप में इमेज की विशेषताये


एक इमेज सूचना की बाइनरी रिप्रेजेंटेशन होती है, जैसे Picture,Graphic,Logo आदि ।

 इमेज की विशेषताये (Features of Image)

1. Size

2. Colour
 
3. Depth

4. Image Resolution


1. Size(आकार ): 


इमेज के डिजिटल आकार को किलोबाइट, मेगाबाइट अथवा गीगाबाइट में मापा जाता है| फ़ाइल का आकार इमेज की पिक्सल डायमेंशन के समान अनुपात में होता है| जिन इमेजेस के पिक्सल ज्यादा होते हैं वे एक दिए गए प्रिंटेड साइज पर ज्यादा विस्तृत पिक्चर उत्पन्न करते हैं लेकिन उन्हें स्टोर करने के लिए ज्यादा डिस्क स्पेस की आवश्यकता होती है तथा उन्हें एडिट तथा प्रिंट करने में बहुत समय लग सकता है|
     उदाहरण के लिए एक 1*1 इंच 200 ppi वाली इमेज में 1*1 इंच 100 ppi वाली इमेज की तुलना में 4 गुना ज्यादा पिक्सेल होते हैं तथा उनका फाइल साइज भी 4 गुना होता है| अतः इमेज रेजोल्यूशन इमेज की गुणवत्ता तथा फाइल साइज के मध्य एक मध्यमार्ग बन जाता है अन्य कारक जो फाइल के आकार को प्रभावित करते हैं GIF, JPEG तथा PNG फाइल फॉरमैट के द्वारा उपयोग होने वाले विभिन्न कंप्रेशन मेथड के कारण फाइल साइज समान पिक्सेल डायमेंशन के लिए विभिन्न हो सकते हैं |
 इसी प्रकार इमेज के रंगों की बिट डेप्थ तथा परत तथा चैनल्स की संख्या भी फाइल के आकार को प्रभावित करती है |

2. Colour (रंग)


प्रत्येक एडोब फोटोशॉप के पास एक या ज्यादा चैनल होते हैं| प्रत्येक चैनल चित्र के कलर एलिमेंट्स के बारे में जानकारी स्टोर करता है| एक इमेज में डिफ़ॉल्ट रूप में उपलब्ध होने वाले चैनल्स की संख्या रंगो की पद्धति पर निर्भर करती है| उदाहरण के लिए एक CMYK इमेज में कम से कम 4 चैनल होते हैं Cyan, Magenta, Yellow और Black से संबंधित जानकारी के लिए प्रिंटिंग प्रोसेस की प्लेट परत के लिए एक पृथक प्लेट निर्धारित की जाती है| इन डिफॉल्ट कलर चैनल के अतिरिक्त इमेज में कुछ अतिरिक्त चैनल जिन्हें अल्फा चैनल कहते हैं भी जोड़े जा सकते हैं| कलर सिलेक्शन मास्क की तरह स्टोर तथा एडिट करने के लिए उपयोग किए जाते हैं साथ ही प्रिंटिंग के लिए स्पॉट कलर प्लेट जोड़ने के लिए स्पॉट कलर चैनल्स को भी जोड़ा जा सकता है|

3. Depth (गहराई)


  बिट डेप्थ को पिक्सेल डेप्थ, कलर डेप्थ, केवल डेप्थ भी कहते हैं यह इस बात का मापन करती है कि एक इमेज में प्रत्येक पिक्सेल को डिस्पले अथवा प्रिंट करने हेतु कितने कलर इंफॉर्मेशन उपलब्ध है| ज्यादा बिट डेप्थ का अर्थ होता है कि इमेज में ज्यादा रंग उपलब्ध हैं तथा डिजिटल इमेज पर रंगो का प्रदर्शन ज्यादा उचित होगा| उदाहरण के लिए एक पिक्सेल जिसकी बिट डेप्थ एक है उसके पास दो संभावित वैल्यू होती हैं काला और सफेद,एक पिक्सेल जिसकी बिट डेप्थ 8 है उसके पास 28 अथवा 16 मिलीयन संभावित वैल्यू है|

4. Image Resolution (इमेज रेजोल्यूशन)


एक इमेज की प्रिंटेड लंबाई की प्रति यूनिट के अनुसार प्रदर्शित होने वाले पिक्सेल की संख्या पिक्सेल प्रति इंच के संदर्भ में मापी जाती है| फोटोशॉप में आप इमेज का रेजोल्यूशन बदल सकते हैं फोटोशॉप में रेजोल्यूशन तथा पिक्सेल डायमेंशन एक दूसरे पर निर्भर करते हैं चित्र के विस्तारीकरण की मात्रा पिक्सेल डायमेंशन पर निर्भर करती है जबकि इमेज का रेजोल्यूशन इस बात का नियंत्रण करता है की कितनी जगह पर पिक्सेल को प्रिंट किया जाएगा| आइए अब एक उदाहरण देते हैं आप चित्र में बगैर वास्तविक पिक्सेल डाटा को बदले बिना चित्र के रेजोल्यूशन को परिवर्तित कर सकते हैं आपको सिर्फ इमेज की प्रिंटेड साइज को परिवर्तित करने की आवश्यकता होती है दूसरी ओर अगर आप समान आउटपुट डायमेंशन को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इमेज के रेजोल्यूशन में परिवर्तन पिक्सेल की संख्या में परिवर्तन की मांग करता है जब प्रिंट किया जाता है तो एक इमेज जिसका रेजोल्यूशन ज्यादा है कम रेजोल्यूशन वाली इमेज की तुलना में ज्यादा तथा आकार में छोटे पिक्सेल को संग्रहित करती है| उदाहरण के लिए 1*1 inch की इमेज जिसका रेजोल्यूशन 72 ppi है उसमें 5184 पिक्सेल होते हैं यही सामान इमेज 300 ppi रेजोल्यूशन होने पर 90000 पिक्सल को सम्मिलित करती है| सामान्यता ज्यादा रेजोल्यूशन वाली इमेज कम रेजोल्यूशन वाली इमेज की तुलना में ज्यादा विस्तृत होती है |



ग्राफिक फाईल क्या है इनकी विशेषताए,लाभ एवं हानि
(Graphic file)


किसी भी ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर में कंप्यूटर पर ही तैयार की गई इमेज, स्कैनर द्वारा स्कैन की गई इमेज तथा डिजिटल कैमरे द्वारा ली गई इमेज ग्राफिक फाइल कहलाती है कंप्यूटर ग्राफ़िक दो प्रकार के होते हैं – Vector Image और Raster Image.

आइए अब समझते हैं रास्टर इमेज को---


रास्टर इमेज (Raster Image)


Raster Image वे इमेज होती हैं जो पिक्सेल से मिलकर बनती हैं इमेज में पिक्सेल का प्रयोग होने के कारण इमेज के आकार को बढ़ाने पर इमेज की गुणवत्ता कम होती जाती हैं क्योकि इमेज के आकार को बढ़ा करने पर पिक्सेल दूर दूर होने लगते हैं पिक्सेल दूर होने के कारण इमेज स्पष्ट दिखाई नहीं देती हैं|

रास्‍टर इमेज में प्रत्‍येक पिक्‍सल के रंग की वैल्‍यू स्‍पेसिफिक होती हैं। इमेज का डाटा एक सीरीज की लाइन में होता हैं। इसमें इमेज एक ग्रिड में होती हैं। इसमें जैसे-जैसे इमेज को जूम करते हैं। इमेज फटने लगती हैं। इन्‍हें Bitmap इमेज भी कहते हैं।

Example :

Tiff             –        Taged Image file format

PSD             –        Photoshop Document
EPS             –        Encapsulated Post Script

JPG             –        Joint Photographic Expert Group

PNG            –        Portable Network Graphics

GIF              –        Graphical Interchange format

BMP            –        Windows BITMAP

वेक्टर इमेज (vector Image)

वेक्टर इमेज वे इमेज होती हैं जो टेक्स्ट, लाइन तथा आकृति से मिलकर बनती हैं यह इमेज पिक्सेल से मिलकर नहीं बनती हैं इसलिए इनके आकार मैं कोई भी परिवर्तन करने पर इनकी गुणवत्ता पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता |

Example :
 
EMF            –        Enhanced Meta File

EPS             –        Encapsulated Post Script

PDF            –        Portable Document format

PS               –        Post Script



Features of Vector Image and Raster Image:


        वेक्‍टररास्‍टरइसे Mathematical Equations (Line & Curve) से दर्शाया जाता हैं।इसे पिक्‍सल के द्वारा दर्शाया जाता हैं।इसे आकार से मापा जा सकता हैं।इसे मापा नहीं जा सकता।इसका रिजोलुशन से कोई मतलब नहीं हैं।यह रिजोल्‍यूशन पर निर्भर करता हैं।इसे लोगो (Logos) और text में प्रयोग करते हैं।इसे फोटो में प्रयोग करते हैं।



वेक्‍टर और रास्‍टर इमेज के लाभ और हानि


(Advantage & Disadvantage of Vector and Raster Graphics)


Vector Image के लाभ, हानि निम्‍न प्रकार हैं –

Advantage of Vector image

इसमें डाटा अपने औरिजनल रेजोल्‍यूशन में प्रदर्शित होता हैं।

इसमें आउटपुट आमतौर पर अधिक अच्‍छा देता हैं।

वेक्‍टर फॉर्म में किसी डेटा के   रूपान्‍तरण की जरूरत नहीं होती।

डेटा का स्‍टीक भौगोलिक स्‍थान बनाए रखा जाता हैं।

Disadvantage of Vector image

प्रत्‍येक शीर्ष के स्‍थान को स्‍पष्‍ट रूप से स्‍टोर करने की जरूरत हैं।

प्रभावी विशलेषण के लिये, वेक्‍टर डाटा को टोपोजिकल (Topological) संरचना में परिवर्तित किया जाना चाहिए।

बहुभुज के अंदर पैतृक विश्‍लेषण और फिल्टर करना कठिन हैं।

Raster Image – रास्‍टर ग्राफिक के लाभ, हानि निम्‍न प्रकार हैं –

Advantage of Vector image

प्रत्‍येक सेल की भौ‍गोलिक स्थिति सेल मैट्रिक्‍स में अपनी स्थिति में निहित हैं।

डेटा संग्रहण तकनीक के कारण, डेटा विश्‍लेषण आमतौर पर प्रोग्राम के लिए आसान होता हैं और प्रदर्शन करने के लिए अग्रसर रहता हैं।

विस्‍तृत छवि के लिए यह बहुत अच्‍छा माना जाता हैं।

Disadvantage of Vector image

सेल का आकार उस Resolution को निर्धारित करता हैं,जिस पर डाटा का प्रतिनिधित्‍व किया जाता हैं।

इमेज को बड़ा करने पर Pixel कट जाते हैं ओर पिक्‍चर खराब हो जाती हैं।

इनमें बनी फाइल का आकार अधिक होता हैं।



फोटोशॉप में फ़िल्टर का प्रयोग कैसे करें (How to Use Filter in Photoshop)


आप अपनी तस्वीरों को साफ करने के लिए फ़िल्टर का उपयोग कर सकते हैं, अपेसिअल आर्ट इफ़ेक्ट लागू कर सकते हैं जो आपकी इमेज को स्केच या इंप्रेशनिस्ट पेंटिंग का रूप दे सकते हैं, या प्रकाश प्रभाव का उपयोग करके अद्वितीय परिवर्तन कर सकते हैं। Adobe द्वारा प्रदान किए गए फ़िल्टर Filter menu में दिखाई देते हैं। थर्ड-पार्टी डेवलपर्स द्वारा प्रदान किए गए कुछ फिल्टर प्लग-इन के रूप में उपलब्ध हैं। एक बार इनस्टॉल होने के बाद, ये प्लग-इन फ़िल्टर फ़िल्टर मेनू के निचले भाग में दिखाई देते हैं।

स्मार्ट फ़िल्टर, स्मार्ट ऑब्जेक्ट्स पर लागू होते हैं, स्मार्ट फिल्टर लेयर पैनल में लेयर प्रभाव के रूप में संग्रहीत किए जाते हैं और किसी भी समय पुन: उपयोग किए जा सकते हैं, स्मार्ट ऑब्जेक्ट में निहित मूल इमेज डेटा से काम कर रहे हैं।

फ़िल्टर का उपयोग करने के लिए, Filter Menu से उपयुक्त सबमेनू कमांड चुनें। ये दिशानिर्देश फ़िल्टर चुनने में आपकी सहायता कर सकते हैं:

फिल्टर एक्टिव, व्यू लेयर या एक चयन पर लागू होते हैं।

8-बिट प्रति चैनल इमेजेस के लिए, अधिकांश फ़िल्टर फ़िल्टर गैलरी के माध्यम से संचयी रूप से लागू किए जा सकते हैं। सभी फ़िल्टर व्यक्तिगत रूप से लागू किए जा सकते हैं।

बिटमैप-मोड या इंडेक्स कलर इमेजेस पर फ़िल्टर लागू नहीं किए जा सकते हैं।

कुछ फ़िल्टर केवल RGB इमेजेस पर काम करते हैं।

सभी फ़िल्टर 8 images बिट इमेजेस पर लागू किए जा सकते हैं।

          निम्नलिखित फ़िल्टर 16 images बिट इमेजेस पर लागू किया जा सकता है: Liquify, Vanishing Point, Average Blur, Blur, Blur More, Box Blur, Gaussian Blur, Lens Blur, Motion Blur, Radial Blur, Surface Blur, Shape Blur, Lens Correction, Add Noise, Despeckle, Dust & Scratches, Median, Reduce Noise, Fibers, Clouds, Difference Clouds, Lens Flare, Sharpen, Sharpen Edges, Sharpen More, Smart Sharpen, Unsharp Mask, Emboss, Find Edges, Solarize, De-Interlace, NTSC Colors, Custom, High Pass, Maximum, Minimum, and Offset.

  निम्नलिखित फिल्टरों को 32 images बिट इमेजेस पर लागू किया जा सकता है: Average Blur, Box Blur, Gaussian Blur, Motion Blur, Radial Blur, Shape Blur, Surface Blur, Add Noise, Clouds, Lens Flare, Smart Sharpen, Unsharp Mask, De-Interlace, NTSC Colors, Emboss, High Pass, Maximum, Minimum, and Offset.

         कुछ फिल्टर पूरी तरह से रैम में प्रोसेस होते हैं। यदि आपके पास फ़िल्टर प्रभाव में सुधार करने के लिए पर्याप्त उपलब्ध RAM नहीं है, तो आपको एक त्रुटि संदेश मिल सकता है।

How to Apply a filter:

आप एक्टिव लेयर या स्मार्ट ऑब्जेक्ट पर एक फ़िल्टर लागू कर सकते हैं। स्मार्ट ऑब्जेक्ट पर लगाए गए फ़िल्टर नॉनस्टेस्ट्रक्टिव होते हैं और इन्हें कभी भी रीड किया जा सकता है।

निम्न में से एक कार्य करें:

किसी संपूर्ण लेयर पर फ़िल्टर लागू करने के लिए, सुनिश्चित करें कि लेयर एक्टिव या चयनित है।

किसी क्षेत्र के लिए फ़िल्टर लागू करने के लिए, उस क्षेत्र का चयन करें।

फ़िल्टर को बिना किसी बाधा के लागू करने के लिए आप बाद में अपनी फ़िल्टर सेटिंग बदल सकते हैं, उस स्मार्ट ऑब्जेक्ट का चयन करें जिसमें वह इमेज सामग्री है जिसे आप फ़िल्टर करना चाहते हैं।

फ़िल्टर मेनू में सब मेनू से फ़िल्टर चुनें।
यदि कोई डायलॉग बॉक्स प्रकट नहीं होता है, तो फ़िल्टर प्रभाव लागू किया जाता है।

यदि कोई डायलॉग बॉक्स या फ़िल्टर गैलरी दिखाई देती है, तो मान दर्ज करें या विकल्प चुनें और फिर Ok पर क्लिक करें।

Filter Gallery overview

फ़िल्टर गैलरी कई स्पेशल इफ़ेक्ट फ़िल्टर का प्रीव्यू प्रदान करती है। आप एक से अधिक फ़िल्टर लागू कर सकते हैं, फ़िल्टर के प्रभाव को चालू या बंद कर सकते हैं, फ़िल्टर के लिए विकल्प रीसेट कर सकते हैं और फ़िल्टर को लागू करने के क्रम को बदल सकते हैं। जब आप प्रीव्यू से संतुष्ट हो जाते हैं, तब आप इसे अपनी इमेज पर लागू कर सकते हैं। फ़िल्टर मेनू में सभी फ़िल्टर फ़िल्टर गैलरी में उपलब्ध नहीं हैं।


 
A. Preview
B. Filter category
C. Thumbnail of selected filter
D. Show/Hide filter thumbnails
E. Filters pop‑up menu
F. Options for selected filter
G. List of filter effects to apply or arrange
H. Filter effect selected but not applied
I. Filter effects applied cumulatively but not selected
J. Hidden filter effect

फ़िल्टर गैलरी प्रदर्शित करें (Display the Filter Gallery)


          सबसे पहले Filter Menu पर क्लिक करे इसके बाद Filter Gallery चुनें। Filter Category नाम पर क्लिक करने पर उपलब्ध फ़िल्टर प्रभावों के थंबनेल प्रदर्शित होते हैं।


फोटोशॉप में लेयर्स का प्रयोग कैसे करें (How to Use layer in Photoshop)


लेयर क्या हैं? (What is Layer?)


Adobe Photoshop में लेयर्स एक पारदर्शी पेपर की तरह होती हैं लेयर फोटोशॉप में एक ऑब्जेक्ट को छेड़े बिना दूसरे ऑब्जेक्ट पर कार्य करने की अनुमति प्रदान करता है लेयर एडोब फोटोशॉप में इमेज और ऑब्जेक्ट को व्यवस्थित करने की एक शक्तिशाली पद्धति है|

फोटोशॉप में नई इमेज में केवल एक लेयर होती है इमेज पर लेयर्स को जोड़ा जा सकता है, साथ ही लेयर्स इफेक्ट का प्रयोग भी किया जा सकता है, लेयर्स के क्रम में परिवर्तन भी किया जा सकता है, एक से अधिक लेयर्स का ग्रुप भी बनाया जा सकता है, साथ ही विभिन्न लेयर्स को मर्ज करके एक लेयर में परिवर्तन भी किया जा सकता है| फ़ोटोशॉप में आपके द्वारा उपयोग की जाने वाली कई प्रकार की परतें हैं, और वे दो मुख्य श्रेणियों में आती हैं:

Content Layer: इन लेयर्स में विभिन्न प्रकार की सामग्री होती है, जैसे कि photographs, text, और shapes.

Adjustment layers: ये लेयर्स आपको उनके नीचे की लेयर्स में समायोजन लागू करने की अनुमति देती हैं, जैसे saturation या brightness| समायोजन परतें एक प्रकार का nondestructive संपादन हैं क्योंकि वे वास्तव में मूल इमेज के बारे में कुछ भी नहीं बदलते हैं।

लेयर्स का उपयोग करते समय, व्यक्तिगत लेयर्स को चालू करने और बंद करने में मदद मिल सकती है यह देखने के लिए कि वे इमेज को कैसे प्रभावित करते हैं। आप प्रत्येक लेयर नाम के बगल में स्थित नेत्र आइकन पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं।

लेयर का उपयोग क्यों करें? (Why Use Layer)


आप सोच रहे होंगे कि आपको लेयर्स का उपयोग करने की आवश्यकता क्यों है। सच्चाई यह है कि, लेयर आपको लचीलेपन और नियंत्रण की एक अद्भुत मात्रा प्रदान करती हैं क्योंकि आप प्रत्येक लेयर को शेष इमेज में स्वतंत्र रूप से सुधार कर सकते हैं। एक बार जब आप लेयर्स के साथ सहज हो जाते हैं, तो आप हर समय उनका उपयोग करेंगे।

लेयर बेसिक (Layer Basic):

अब आप फ़ोटोशॉप में लेयर्स के साथ काम करना शुरू करने के लिए तैयार हैं। आप लेयर पैनल के   साथ लेयर्स को देख, बना और सुधार कर सकते हैं। यह आमतौर पर स्क्रीन के निचले-दाएँ कोने में मिलेगा, हालाँकि आप Window Menu से  Layer पर जा सकते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह चालू है।






 समायोजन लेयर बनाने के लिए (How to create an adjustment layer)


यदि आपने पहले कभी लेयर्स का उपयोग नहीं किया है, तो हम पहले Adjustment Layer की कोशिश करने की सलाह देते हैं। याद रखें, एक समायोजन लेयर में सामग्री नहीं होती है – यह आपको इसके नीचे की लेयर्स में समायोजन लागू करने की अनुमति देता है।

लेयर पैनल में, नीचे दी गई लेयर का चयन करें जहाँ आप समायोजन लेयर दिखाना चाहते हैं।

लेयर पैनल के नीचे समायोजन बटन पर क्लिक करें, फिर वांछित समायोजन चुनें।

समायोजन लेयर दिखाई देगी, और फिर आप गुण पैनल में समायोजन को अनुकूलित कर सकते हैं। आपके द्वारा किए गए कोई भी परिवर्तन समायोजन लेयर के नीचे की प्रत्येक लेयर को प्रभावित करेंगे।

वैकल्पिक रूप से, आप समायोजन लेयर बनाने के लिए समायोजन पैनल के बटन का उपयोग कर सकते हैं।

खाली लेयर कैसे बनाये (How to Create New Blank Layer)

यदि आप एक नई खली लेयर बनाना चाहते हैं| तो एक नई लेयर बनाने के लिए, लेयर पैनल के निचले-दाएँ कोने के पास New Layer बटन पर क्लिक करें। लेयर्स पैनल में नई लेयर दिखाई देगी।




डुप्लीकेट लेयर कैसे बनाये (How to create a duplicate layer)

यदि आप कोई डुप्लीकेट लेयर बनाना चाहते हैं| मूल लेयर में फेरबदल किए बिना अलग-अलग सुधार की कोशिश करने का यह एक आसान तरीका है।

लेयर को राइट-क्लिक करें, फिर डुप्लिकेट लेयर का चयन करें।

एक डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा। Ok पर क्लिक करें। डुप्लिकेट लेयर दिखाई देगी।




एक लेयर को हटाने के लिए (How to Delete Layer)

यदि आपको किसी लेयर की जरूरत नहीं है, तो आप इसे हटा भी सकते हैं। ऐसा करने के लिए, बस लेयर का चयन करें और फिर अपने कीबोर्ड पर डिलीट की दबाएं। वैकल्पिक रूप से, आप लेयर पैनल के निचले-दाएं कोने में ट्रैश कैन पर लेयर को क्लिक और ड्रैग कर सकते हैं।

लेयर्स के साथ काम करना (Working with Layers)

आपके दस्तावेज़ में लेयर्स के साथ काम करने के कई अलग-अलग तरीके हैं। उदाहरण के लिए, आप विभिन्न लेयर्स को दिखा और छिपा सकते हैं, स्टैकिंग क्रम को बदल सकते हैं, और भी बहुत कुछ।

लेयर्स को दिखाना और छिपाना (How to hide and show layer)

  एक लेयर को छिपाने के लिए, वांछित लेयर के बगल में स्थित नेत्र आइकन पर क्लिक करें। लेयर दिखाने के लिए इसे फिर से क्लिक करें। नीचे दी गई इमेज में, आप देख सकते हैं कि हमने टेक्स्ट लेयर को बंद कर दिया है, इसलिए टेक्स्ट अब दस्तावेज़ विंडो में दिखाई नहीं देता है:




लेयर्स को पुनः व्यवस्थित कैसे करें (How to reorder layer)

जिस क्रम में लेयर्स खड़ी होती हैं वह यह निर्धारित करेगा कि दस्तावेज़ कैसा दिखता है। ऐसे समय हो सकते हैं जब आपको स्टैकिंग ऑर्डर को बदलने की आवश्यकता होती है। एक लेयर को फिर से व्यवस्थित करने के लिए, लेयर पर क्लिक करें और लेयर पैनल में इच्छित स्थान पर खींचें।

लेयर में सुधार करना (Editing layers)

कई प्रकार के सुधार के लिए, वांछित लेयर को सुधार करने से पहले चुना जाना चाहिए; अन्यथा, आप गलती से गलत लेयर में सुधार कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप इरेज़र टूल का उपयोग करते हैं, तो यह केवल आपके द्वारा चुनी गई लेयर को प्रभावित करेगा। आपको यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपको सही लेयर का चयन करने के लिए अक्सर लेयर्स पैनल की जाँच करने की आदत डालनी चाहिए।

Editing text layers

यदि आप एक टेक्स्ट लेयर में सुधार करना चाहते हैं, तो आपको लेयर पैनल में लेयर आइकन पर डबल-क्लिक करना होगा। फिर आप टेक्स्ट को बदल सकते हैं, एक अलग फ़ॉन्ट चुन सकते हैं, या टेक्स्ट का आकार और रंग में सुधार कर सकते हैं।



फोटोशॉप में लेयर्स का प्रयोग कैसे करें

फोटोशॉप में लेयर्स का प्रयोग कैसे करें (How to Use layer in Photoshop)

लेयर क्या हैं? (What is Layer?)

Adobe Photoshop में लेयर्स एक पारदर्शी पेपर की तरह होती हैं लेयर फोटोशॉप में एक ऑब्जेक्ट को छेड़े बिना दूसरे ऑब्जेक्ट पर कार्य करने की अनुमति प्रदान करता है लेयर एडोब फोटोशॉप में इमेज और ऑब्जेक्ट को व्यवस्थित करने की एक शक्तिशाली पद्धति है|

फोटोशॉप में नई इमेज में केवल एक लेयर होती है इमेज पर लेयर्स को जोड़ा जा सकता है, साथ ही लेयर्स इफेक्ट का प्रयोग भी किया जा सकता है, लेयर्स के क्रम में परिवर्तन भी किया जा सकता है, एक से अधिक लेयर्स का ग्रुप भी बनाया जा सकता है, साथ ही विभिन्न लेयर्स को मर्ज करके एक लेयर में परिवर्तन भी किया जा सकता है| फ़ोटोशॉप में आपके द्वारा उपयोग की जाने वाली कई प्रकार की परतें हैं, और वे दो मुख्य श्रेणियों में आती हैं:

Content Layer: इन लेयर्स में विभिन्न प्रकार की सामग्री होती है, जैसे कि photographs, text, और shapes.

Adjustment layers: ये लेयर्स आपको उनके नीचे की लेयर्स में समायोजन लागू करने की अनुमति देती हैं, जैसे saturation या brightness| समायोजन परतें एक प्रकार का nondestructive संपादन हैं क्योंकि वे वास्तव में मूल इमेज के बारे में कुछ भी नहीं बदलते हैं।

लेयर्स का उपयोग करते समय, व्यक्तिगत लेयर्स को चालू करने और बंद करने में मदद मिल सकती है यह देखने के लिए कि वे इमेज को कैसे प्रभावित करते हैं। आप प्रत्येक लेयर नाम के बगल में स्थित नेत्र आइकन पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं।

लेयर का उपयोग क्यों करें? (Why Use Layer)

आप सोच रहे होंगे   कि आपको लेयर्स का उपयोग करने की आवश्यकता क्यों है। सच्चाई यह है कि, लेयर आपको लचीलेपन और नियंत्रण की एक अद्भुत मात्रा प्रदान करती हैं क्योंकि आप प्रत्येक लेयर को शेष इमेज में स्वतंत्र रूप से सुधार कर सकते हैं। एक बार जब आप लेयर्स के साथ सहज हो जाते हैं, तो आप हर समय उनका उपयोग करेंगे।

लेयर बेसिक (Layer Basic)

अब आप फ़ोटोशॉप में लेयर्स के साथ काम करना शुरू करने के लिए तैयार हैं। आप लेयर पैनल के साथ लेयर्स को देख, बना और सुधार कर सकते हैं। यह आमतौर पर स्क्रीन के निचले-दाएँ कोने में मिलेगा, हालाँकि आप Window Menu से  Layer पर जा सकते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह चालू है।






 समायोजन लेयर बनाने के लिए (How to create an adjustment layer)

यदि आपने पहले कभी लेयर्स का उपयोग नहीं किया है, तो हम पहले Adjustment Layer की कोशिश करने की सलाह देते हैं। याद रखें, एक समायोजन लेयर में सामग्री नहीं होती है – यह आपको इसके नीचे की लेयर्स में समायोजन लागू करने की अनुमति देता है।

लेयर पैनल में, नीचे दी गई लेयर का चयन करें जहाँ आप समायोजन लेयर दिखाना चाहते हैं।

लेयर पैनल के नीचे समायोजन बटन पर क्लिक करें, फिर वांछित समायोजन चुनें।

समायोजन लेयर दिखाई देगी, और फिर आप गुण पैनल में समायोजन को अनुकूलित कर सकते हैं। आपके द्वारा किए गए कोई भी परिवर्तन समायोजन लेयर के नीचे की प्रत्येक लेयर को प्रभावित करेंगे।

वैकल्पिक रूप से, आप समायोजन लेयर बनाने के लिए समायोजन पैनल के बटन का उपयोग कर सकते हैं।

खाली लेयर कैसे बनाये (How to Create New Blank Layer)

यदि आप एक नई खली लेयर बनाना चाहते हैं| तो एक नई लेयर बनाने के लिए, लेयर पैनल के निचले-दाएँ कोने के पास New Layer बटन पर क्लिक करें। लेयर्स पैनल में नई लेयर दिखाई देगी।




डुप्लीकेट लेयर : (How to create a duplicate layer)


यदि आप कोई डुप्लीकेट लेयर बनाना चाहते हैं| मूल लेयर में फेरबदल किए बिना अलग-अलग सुधार की कोशिश करने का यह एक आसान तरीका है।

लेयर को राइट-क्लिक करें, फिर डुप्लिकेट लेयर का चयन करें।

एक डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा। Ok पर क्लिक करें। डुप्लिकेट लेयर दिखाई देगी।




एक लेयर को हटाने के लिए (How to Delete Layer)

यदि आपको किसी लेयर की जरूरत नहीं है, तो आप इसे हटा भी सकते हैं। ऐसा करने के लिए, बस लेयर का चयन करें और फिर अपने कीबोर्ड पर डिलीट की दबाएं। वैकल्पिक रूप से, आप लेयर पैनल के निचले-दाएं कोने में ट्रैश कैन पर लेयर को क्लिक और ड्रैग कर सकते हैं।

लेयर्स के साथ काम करना (Working with Layers)

आपके दस्तावेज़ में लेयर्स के साथ काम करने के कई अलग-अलग तरीके हैं। उदाहरण के लिए, आप विभिन्न लेयर्स को दिखा और छिपा सकते हैं, स्टैकिंग क्रम को बदल सकते हैं, और भी बहुत कुछ।

लेयर्स को दिखाना और छिपाना (How to hide and show layer)

एक लेयर को छिपाने के लिए, वांछित लेयर के बगल में स्थित नेत्र आइकन पर क्लिक करें। लेयर दिखाने के लिए इसे फिर से क्लिक करें। नीचे दी गई इमेज में, आप देख सकते हैं कि हमने टेक्स्ट लेयर को बंद कर दिया है, इसलिए टेक्स्ट अब दस्तावेज़ विंडो में दिखाई नहीं देता है:




लेयर्स को पुनः व्यवस्थित कैसे करें (How to reorder layer)

जिस क्रम में लेयर्स खड़ी होती हैं वह यह निर्धारित करेगा कि दस्तावेज़ कैसा दिखता है। ऐसे समय हो सकते हैं जब आपको स्टैकिंग ऑर्डर को बदलने की आवश्यकता होती है। एक लेयर को फिर से व्यवस्थित करने के लिए, लेयर पर क्लिक करें और लेयर पैनल में इच्छित स्थान पर खींचें।

लेयर में सुधार करना (Editing layers)

कई प्रकार के सुधार के लिए, वांछित लेयर को सुधार करने से पहले चुना जाना चाहिए; अन्यथा, आप गलती से गलत लेयर में सुधार कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप इरेज़र टूल का उपयोग करते हैं, तो यह केवल आपके द्वारा चुनी गई लेयर को प्रभावित करेगा। आपको यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपको सही लेयर का चयन करने के लिए अक्सर लेयर्स पैनल की जाँच करने की आदत डालनी चाहिए।

Editing text layers


यदि आप एक टेक्स्ट लेयर में सुधार करना चाहते हैं, तो आपको लेयर पैनल में लेयर आइकन पर डबल-क्लिक करना होगा। फिर आप टेक्स्ट को बदल सकते हैं, एक अलग फ़ॉन्ट चुन सकते हैं, या टेक्स्ट का आकार और रंग में सुधार कर सकते हैं।



फोटोशॉप में कर्व (Curve) ऑप्शन का प्रयोग


फोटोशॉप में कर्व (Curve) ऑप्शन का प्रयोग कैसे करें
(How to Use Curve option in Photoshop)

Curve tool Levels के समान ही है, लेकिन यह आपको shadows, highlights, और midtones को अलग से नियंत्रित करने के लिए अधिक शक्ति देता है। क्योकि यह अधिक एडवांस टूल है, इसलिए आपको अपनी इमेजेस को adjust करने के लिए इसका उपयोग करते   समय सावधान रहना होगा।


 Increasing contrast: 

Curve के साथ आप सबसे सरल adjustment में से एक Contrast को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं है। आप इमेज को डार्क बनाने के लिए बाईं ओर Shadow में नीचे Curve को खींचेंगे, और उन्हें Bright बनाने के लिए दाईं ओर स्थित हाइलाइट्स में क्लिक करें ।




Decreasing contrast

इस विशेष इमेज में, इसके Contrast को कम करना बेहतर हो सकता है। ऐसा करने के लिए, आप उन्हें Bright बनाने के लिए बाईं ओर Shadow में Curve को खींचेंगे, और उन्हें गहरा बनाने के लिए हाइलाइट्स में नीचे खींचेंगे। नीचे दी गई इमेज में, आप देख सकते हैं कि यह सीगल के चेहरे पर विवरण देखना आसान बनाता है:






Other adjustments

आप हाइलाइट्स को बदले बिना Shadow भी बढ़ा सकते हैं। ऐसा करने के लिए, आप बाईं ओर Shadow में Curve खींच लेंगे। ध्यान दें कि Curve को धीरे-धीरे डिफ़ॉल्ट स्थिति में लाने के लिए हमने कई बिंदुओं का उपयोग कैसे किया; यह Curve को हाइलाइट्स या मिडटोन को प्रभावित करने से रोकने में मदद करता है। यह हमें बादलों को अंधेरे या हल्के किए बिना सीगल Bright बनाने की अनुमति देता है:




फोटोशॉप में कर्व को कैसे एडजस्ट करें (How to adjust curves in Photoshop)


एक Curve adjustment Layer जोड़ें।




एक नया बिंदु बनाने के लिए प्रॉपर्टी पैनल में लाइन पर कहीं भी क्लिक करें, फिर Curve adjust करने के लिए बिंदु पर क्लिक करें और खींचें। नोट: निचले बाएं और ऊपरी दाएं कोने में दो बिंदुओं को स्थानांतरित न करने के लिए सावधान रहें। इन्हें adjust करना संभव है, लेकिन हम उन्हें कोनों में रखने की सलाह देते हैं जब तक आप Curve के साथ अधिक अनुभव प्राप्त न करें।
 



जब तक आप परिणाम से संतुष्ट न हों तब तक अंक adjust करना जारी रखें। आप Delete कुंजी दबा सकते हैं या इसे हटाने के लिए लाइन से एक बिंदु पर क्लिक करके खींच सकते हैं।

यदि आप Curve के लिए नए हैं, तो आप प्रीसेट विकल्पों में से एक का चयन कर सकते हैं और फिर आवश्यकतानुसार Curve में छोटे adjustment कर सकते हैं। यदि आपको प्रारंभ करने की आवश्यकता है, तो आप प्रीसेट मेनू से डिफ़ॉल्ट का चयन कर सकते हैं।


फोटोशॉप में इमेज साइज़ और रेजोलूशन कैसे बदले

फोटोशॉप में इमेज साइज़ एवं रेजोलूशन

(Image size and resolution in Photoshop)

अगर हम किसी इमेज  का साईज बदलना चाहते है,तब हमें यह समझना होगा कि इमेज  का निर्माण किस प्रकार होता है ? जब हम किसी इमेज  को बहुत ज्‍यादा बड़ा (zoom) करके देखते हैं तो इमेज  छोटे-छोटे वर्गाकार पिक्‍सल्‍स  में दिखाई देती है, जिससे वह बनी होती है। फोटोशॉप इन पिक्‍सल्‍स का नियंत्रण ppi (pixel-per-inch) के द्वारा करता है। यहां पर ppi (pixel-per-inch) से तात्‍पर्य यह है कि प्रत्‍येक इंच में कुल कितने पिक्‍सल्‍स रहेंगें। इमेज  में पिक्‍सल्‍स की संख्‍या इमेज का रेजोलूशन (resolution) होती है। सामान्‍यत: 300 ppi को ही इमेज  की प्रिंटिंग के लिए पर्याप्‍त रेजोलूशन (resolution) माना जाता हैं। लेकिन इससे ज्‍यादा रेजोलूशन (resolution) भी रखा जा सकता हैं।

इमेज साइज (Image Size and re-sampling)

फोटोशॉप में इमेज की साईज बदलने के लिए Image size (Image>image size) कमांड का प्रयोग करते हैं। Image size कमांड का प्रयोग फोटोशॉप के Image menu में जाकर करते हैं। इसके लिए shortcut key है Alt+Ctrl+I Image size डायलाग बाक्‍स खुल जाने के बाद हम अपने इमेज की Document Size को बदल लेते हैं, फिर बाद में Resolution एवं pixels dimensions को देखते हैं। Image size डायलाग बाक्‍स में सभी चीजें इमेंज साईज एवं रेजोलूशन से जुड़ी हुई है।

फोटोशॉप में आप अपनी आवश्‍यकतानुसार इमेज का साइज भी बदल सकते हैं । यहां Image Size कमाण्‍ड से आप पिक्‍सेल की दिशाओं को बदल सकते है इसके साथ ही प्रिंट व इमेज का रिजोल्‍यूशन भी बदल सकते हैं।

जब आप इमेज साइज बदलें तब कॉपी पर कार्य करें (Work on a Copy When Changing Image Sizes)

इमेज का साइज बदलने से इमेज में कलर की जानकारी बदलती हैं, इसलिये आप इमेज का साइज चालीस बार बदलना चाहेंगे तथा सेव करेंगे जिससे आप तय कर सकें कि कौन सी बेहतर हैं। प्रत्‍येक समय इमेज शॉप जब इमेज बदलता हैं, तो ये पिक्‍सेल को जोड़ता या हटाता हैं , जिससे इमेज की किस्‍म में कमी आती हैं।

डाक्‍यूमेंट साईज (Document Size )

  Document Size जो आप बदल रहे हो यह इमेज की फिजिकल साईज होती है। प्रोफेशनल लोग हमेंशा इमेज की साईज को पिक्‍सल्‍स में मापते हैं, बाकीं हममें से बहुत लोग इमेज की साईज को फिजिकल साईज से मापते हैं। यहां पर फिजिकल साईज से तात्‍पर्य है कि इमेज कौन सी साईज में प्रिंट होगा। Document Size के पैमाने की इकाई(unit) percent, Inch, Centimetres, Millimetres, Point, Columns में होती है। हम अपने अनुसार यूनिट चुन लेते हैं एवं इमेज की चौड़ाई (width) एवं उंचाई (Height) की वेल्‍यु बदल लेते हैं।

पिक्‍सल्‍स आयाम (Pixel Dimensions)

यह एरिया स्‍पष्‍ट करता है कि इसमें पिक्‍सल्‍स की संख्‍या निर्धारित होती है। जब हम Document Size (डाक्‍यूमेंट साईज) में वेल्‍यु डालते हैं तो Pixel Dimensions में लंबाई में एवं चौड़ाई में पिक्‍सल्‍स की संख्‍या प्रदर्शित होती है। यहां पर पिक्‍सल्‍स की संख्‍या डालकर भी इमेज की साईज बढ़ाई जा सकती है।

Resample Image (रिसेम्‍पल इमेज)

यदि हम इमेज के रेजोलूशन (Resolution) को स्थिर रखते हुए इमेज की फिजिकल साईज (Document Size) को बढाना या कम करना चाहते हैं तो हमें Resample Image ऑप्शन को चुनना होगा। इससे इमेज की फिजिकल साइज़ को कम या ज्यादा कर सकते है लेकिन इमेज का रिजोलूशन (Resolution) स्थिर रहता है, जिससे इमेज की क्‍वालिटी बनी रहती है। Resample Image को चुनने के पश्‍चात् नीचे एक Drop Down Menu प्रदर्शित होता है, उसमें विभिन्‍न Resampling option प्रदर्शित होते हैं। यदि हम इमेज की साईज छोटा करना चाहते हैं तो Bicubic Sharper option को चुनना होगा, यह स्‍वत: इमेज पर Sharpening Apply करता है जिससे इमेज छोटा होते हुए भी बहुत ही स्‍पष्‍ट दिखाई देता है। यदि हम इमेज की साईज बढ़ा रहें है तो  Bicubic Smoother option को चुनना होगा। इसी प्रकार Drop Down Menu में और भी ऑप्शन हैं। जो ऑप्शनउचित लगता है उसे चुन लेते हैं।



इमेज साइज बदलना ना कि रिजोल्‍यूशन (Changing Size, but not Resolution for Images)

पहले साइज बदलने वाली सारी इमेज खोले (Ctrl + O)।

चित्रानुसार Image Size डायलॉग बॉक्‍स स्‍क्रीन पर आयेगा।



ध्‍यान रखें कि Resample Image में चैक किया गया हैं। ‘Resample Image’ फ़ोटोशॉप को ये निर्देश देता हैं कि जब भी इमेज का साइज बदला जाए, उसके रिजोल्‍यूशन में परिवर्तन ना हो। यदि आप इमेज को बड़ा करेंगे तो फोटोशॉप उसमें पिक्‍सेल जोड़ेगा। यदि आप इमेज को छोटा करेंगे तो फोटोशॉप उसमें से पिक्‍सेल हटाएगा।

‘Pixel Dimensions’ में width में 200 तथा Height में भी 200 डालिए। वैल्‍यू को वर्तमान डायमेंशन के प्रतिशत में डालने के लिए, यूनिट के मापक के तौर पर ‘Percent’ चुनिए।

अंत में Ok बटन पर क्लिक करें। नए साइज की इमेज आयगी |

रिजोल्‍यूशन (Resolution)

रिजोल्‍यूशन या DPI का अर्थ इमेज के प्रति इंच पर डॉट या पिक्‍सेल की संख्‍या हैं रिजोल्‍यूशन बदलते समय फोटोशॉप इमेज के कठिन अल्गोरिद्म को रन करता हैं जिससे ये पता चलता हैं कि किस प्रकार बदलना हैं। इमेज शॉप पिक्‍सेल को जोड़ने व घटाने का बढि़या कार्य करता हैं परन्‍तु ये कोई जादू नहीं हैं। अधिकतर आप रिजोल्‍यूशन को कम या अधिक करीब 1/3 तक भर सकते हैं, इससे पहले कि इमेज पर वास्‍तव में प्रभाव पडे।

इमेज का रिजोल्‍यूशन बदलना (Changing Resolution for Images)

कभी-कभी आपके पास एक ऐसी इमेज होगी जो आपकी आवश्यकता से अधिक या कम रिज़ॉल्यूशन पर स्कैन की गई थी। इसके साइज़ में कोई परिवर्तन नहीं करेगे,आपको केवल रिज़ॉल्यूशन बदलने की आवश्यकता होगी। रिज़ॉल्यूशन बदलने के लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करेंगे |

फोटोशॉप ओपन करे

Image – Image Size चुनिए।

फिर स्‍क्रीन पर Image size डायलॉग बॉक्‍स आएगा।


सिर्फ प्रिंट या प्रिंट डायमेंशन बदलने के लिए इमेज के पिक्‍सेल में कुछ संख्‍या को अनुपात में ठीक करें। ध्‍यान दें कि “Resample Image” सिलेक्‍ट हुआ हो। फिर एक ‘Interpolation’ तरीका चुनिए।

प्रिंट डायमेंशन तथा रिजोल्‍यूशन को बिना पिक्‍सेल को बदलें, बदलने के लिए ‘Resample Image’ को डी-सिलेक्‍ट करें।

‘Document Size’ के अंदर अपनी इच्‍छानुसार इमेज की ‘Width’, ‘Height’ या ‘Percent’ की वैल्‍यू डालिए।

अंत में Ok बटन पर क्लिक करें। इमेज एक नए रिजोल्‍यूशन (200 पिक्‍सेल प्रति इंच) में आएगी।


Size(आकार )

इमेज के डिजिटल आकार को किलोबाइट, मेगाबाइट अथवा गीगाबाइट में मापा जाता है| फ़ाइल का आकार इमेज की पिक्सल डायमेंशन के समान अनुपात में होता है| जिन इमेजेस के पिक्सल ज्यादा होते हैं वे एक दिए गए प्रिंटेड साइज पर ज्यादा विस्तृत पिक्चर उत्पन्न करते हैं लेकिन उन्हें स्टोर करने के लिए ज्यादा डिस्क स्पेस की आवश्यकता होती है तथा उन्हें एडिट तथा प्रिंट करने में बहुत समय लग सकता है| उदाहरण के लिए एक 1*1 इंच 200 ppi वाली इमेज में 1*1 इंच 100 ppi वाली इमेज की तुलना में 4 गुना ज्यादा पिक्सेल होते हैं तथा उनका फाइल साइज भी 4 गुना होता है| अतः इमेज रेजोल्यूशन इमेज की गुणवत्ता तथा फाइल साइज के मध्य एक मध्यमार्ग बन जाता है अन्य कारक जो फाइल के आकार को प्रभावित करते हैं GIF, JPEG तथा PNG फाइल फॉरमैट के द्वारा उपयोग होने वाले विभिन्न कंप्रेशन मेथड के कारण फाइल साइज समान पिक्सेल डायमेंशन के लिए विभिन्न हो सकते हैं | इसी प्रकार इमेज के रंगों की बिट डेप्थ तथा परत तथा चैनल्स की संख्या भी फाइल के आकार को प्रभावित करती है |

Colour (रंग)

प्रत्येक एडोब फोटोशॉप के पास   एक या ज्यादा चैनल होते हैं| प्रत्येक चैनल चित्र के कलर एलिमेंट्स के बारे में जानकारी स्टोर करता है| एक इमेज में डिफ़ॉल्ट रूप में उपलब्ध होने वाले चैनल्स की संख्या रंगो की पद्धति पर निर्भर करती है| उदाहरण के लिए एक CMYK इमेज में कम से कम 4 चैनल होते हैं Cyan, Magenta, Yellow और Black से संबंधित जानकारी के लिए प्रिंटिंग प्रोसेस की प्लेट परत के लिए एक पृथक प्लेट निर्धारित की जाती है| इन डिफॉल्ट कलर चैनल के अतिरिक्त इमेज में कुछ अतिरिक्त चैनल जिन्हें अल्फा चैनल कहते हैं भी जोड़े जा सकते हैं| कलर सिलेक्शन मास्क की तरह स्टोर तथा एडिट करने के लिए उपयोग किए जाते हैं साथ ही प्रिंटिंग के लिए स्पॉट कलर प्लेट जोड़ने के लिए स्पॉट कलर चैनल्स को भी जोड़ा जा सकता है|

Depth (गहराई)

बिट डेप्थ को पिक्सेल डेप्थ, कलर डेप्थ, केवल डेप्थ भी कहते हैं यह इस बात का मापन करती है कि एक इमेज में प्रत्येक पिक्सेल को डिस्पले अथवा प्रिंट करने हेतु कितने कलर इंफॉर्मेशन उपलब्ध है| ज्यादा बिट डेप्थ का अर्थ होता है कि इमेज में ज्यादा रंग उपलब्ध हैं तथा डिजिटल इमेज पर रंगो का प्रदर्शन ज्यादा उचित होगा| उदाहरण के लिए एक पिक्सेल जिसकी बिट डेप्थ एक है उसके पास दो संभावित वैल्यू होती हैं काला और सफेद,एक पिक्सेल जिसकी बिट डेप्थ 8 है उसके पास 28 अथवा 16 मिलीयन संभावित वैल्यू है|

Image Resolution (इमेज रेजोल्यूशन)

एक इमेज की प्रिंटेड लंबाई की प्रति यूनिट के अनुसार प्रदर्शित होने वाले पिक्सेल की संख्या पिक्सेल प्रति इंच के संदर्भ में मापी जाती है| फोटोशॉप में आप इमेज का रेजोल्यूशन बदल सकते हैं फोटोशॉप में रेजोल्यूशन तथा पिक्सेल डायमेंशन एक दूसरे पर निर्भर करते हैं चित्र के विस्तारीकरण की मात्रा पिक्सेल डायमेंशन पर निर्भर करती है जबकि इमेज का रेजोल्यूशन इस बात का नियंत्रण करता है की कितनी जगह पर पिक्सेल को प्रिंट किया जाएगा| आइए अब एक उदाहरण देते हैं आप चित्र में बगैर वास्तविक पिक्सेल डाटा को बदले बिना चित्र के रेजोल्यूशन को परिवर्तित कर सकते हैं आपको सिर्फ इमेज की प्रिंटेड साइज को परिवर्तित करने की आवश्यकता होती है दूसरी ओर अगर आप समान आउटपुट डायमेंशन को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इमेज के रेजोल्यूशन में परिवर्तन पिक्सेल की संख्या में परिवर्तन की मांग करता है जब प्रिंट किया जाता है तो एक इमेज जिसका रेजोल्यूशन ज्यादा है कम रेजोल्यूशन वाली इमेज की तुलना में ज्यादा तथा आकार में छोटे पिक्सेल को संग्रहित करती है| उदाहरण के लिए 1*1 inch की इमेज जिसका रेजोल्यूशन 72 ppi है उसमें 5184 पिक्सेल होते हैं यही सामान इमेज 300 ppi रेजोल्यूशन होने पर 90000 पिक्सल को सम्मिलित करती है| सामान्यता ज्यादा रेजोल्यूशन वाली इमेज कम रेजोल्यूशन वाली इमेज की तुलना में ज्यादा विस्तृत होती है |
ग्राफिक फाईल क्या है इनकी विशेषताए,लाभ एवं हानि



ग्राफिक फाइल

(Graphic file)

किसी भी ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर में कंप्यूटर पर ही तैयार की गई इमेज, स्कैनर द्वारा स्कैन की गई इमेज तथा डिजिटल कैमरे द्वारा ली गई इमेज ग्राफिक फाइल कहलाती है कंप्यूटर ग्राफ़िक दो प्रकार के होते हैं – Vector Image और Raster Image




रास्टर इमेज (Raster Image)

Raster Image वे इमेज होती हैं जो पिक्सेल से मिलकर बनती हैं इमेज में पिक्सेल का प्रयोग होने के कारण इमेज के आकार को बढ़ाने पर इमेज की गुणवत्ता कम होती जाती हैं क्योकि इमेज के आकार को बढ़ा करने पर पिक्सेल दूर दूर होने लगते हैं पिक्सेल दूर होने के कारण इमेज स्पष्ट दिखाई नहीं देती हैं|

रास्‍टर इमेज में प्रत्‍येक पिक्‍सल के रंग की वैल्‍यू स्‍पेसिफिक होती हैं। इमेज का डाटा एक सीरीज की लाइन में होता हैं। इसमें इमेज एक ग्रिड में होती हैं। इसमें जैसे-जैसे इमेज को जूम करते हैं। इमेज फटने लगती हैं। इन्‍हें Bitmap इमेज भी कहते हैं।

Example :

Tiff             –        Taged Image file format

PSD             –        Photoshop Document
EPS             –        Encapsulated Post Script

JPG             –        Joint Photographic Expert Group

PNG            –        Portable Network Graphics

GIF              –        Graphical Interchange format

  BMP            –        Windows BITMAP

वेक्टर इमेज (vector Image)

वेक्टर इमेज वे इमेज होती हैं जो टेक्स्ट, लाइन तथा आकृति से मिलकर बनती हैं यह इमेज पिक्सेल से मिलकर नहीं बनती हैं इसलिए इनके आकार मैं कोई भी परिवर्तन करने पर इनकी गुणवत्ता पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता |

Example :

EMF            –        Enhanced Meta File

EPS             –        Encapsulated Post Script

PDF            –        Portable Document format

PS               –        Post Script

Features of Vector Image and Raster Image



वेक्‍टररास्‍टरइसे Mathematical Equations (Line & Curve) से दर्शाया जाता हैं।इसे पिक्‍सल के द्वारा दर्शाया जाता हैं।इसे आकार से मापा जा सकता हैं।इसे मापा नहीं जा सकता।इसका रिजोलुशन से कोई मतलब नहीं हैं।यह रिजोल्‍यूशन पर निर्भर करता हैं।इसे लोगो (Logos) और text में प्रयोग करते हैं।इसे फोटो में प्रयोग करते हैं।


 
वेक्‍टर और रास्‍टर इमेज के लाभ और हानि

(Advantage & Disadvantage of Vector and Raster Graphics)

Vector Image के लाभ, हानि निम्‍न प्रकार हैं –

Advantage of Vector image

इसमें डाटा अपने औरिजनल रेजोल्‍यूशन में प्रदर्शित होता हैं।

इसमें आउटपुट आमतौर पर अधिक अच्‍छा देता हैं।

वेक्‍टर फॉर्म में किसी डेटा के रूपान्‍तरण की जरूरत नहीं होती।

डेटा का स्‍टीक भौगोलिक स्‍थान बनाए रखा जाता हैं।

Disadvantage of Vector image

प्रत्‍येक शीर्ष के स्‍थान को स्‍पष्‍ट रूप से स्‍टोर करने की जरूरत हैं।

प्रभावी विशलेषण के लिये, वेक्‍टर डाटा को टोपोजिकल (Topological) संरचना में परिवर्तित किया जाना चाहिए।

बहुभुज के अंदर पैतृक विश्‍लेषण और फिल्टर करना कठिन हैं।

Raster Image – रास्‍टर ग्राफिक के लाभ, हानि निम्‍न प्रकार हैं –

Advantage of Vector image

प्रत्‍येक सेल की भौ‍गोलिक स्थिति सेल मैट्रिक्‍स में अपनी स्थिति में निहित हैं।

डेटा संग्रहण तकनीक के कारण, डेटा विश्‍लेषण आमतौर पर प्रोग्राम के लिए आसान होता हैं और प्रदर्शन करने के लिए अग्रसर रहता हैं।

  विस्‍तृत छवि के लिए यह बहुत अच्‍छा माना जाता हैं।

Disadvantage of Vector image

सेल का आकार उस Resolution को निर्धारित करता हैं,जिस पर डाटा का प्रतिनिधित्‍व किया जाता हैं।

इमेज को बड़ा करने पर Pixel कट जाते हैं ओर पिक्‍चर खराब हो जाती हैं।

इनमें बनी फाइल का आकार अधिक होता हैं।



फोटोशॉप में फ़िल्टर का प्रयोग कैसे करें (How to Use Filter in Photoshop)

आप अपनी तस्वीरों को साफ करने के लिए फ़िल्टर का उपयोग कर सकते हैं, अपेसिअल आर्ट इफ़ेक्ट लागू कर सकते हैं जो आपकी इमेज को स्केच या इंप्रेशनिस्ट पेंटिंग का रूप दे सकते हैं, या प्रकाश प्रभाव का उपयोग करके अद्वितीय परिवर्तन कर सकते हैं। Adobe द्वारा प्रदान किए गए फ़िल्टर Filter menu में दिखाई देते हैं। थर्ड-पार्टी डेवलपर्स द्वारा प्रदान किए गए कुछ फिल्टर प्लग-इन के रूप में उपलब्ध हैं। एक बार इनस्टॉल होने के बाद, ये प्लग-इन फ़िल्टर फ़िल्टर मेनू के निचले भाग में दिखाई देते हैं।

स्मार्ट फ़िल्टर, स्मार्ट ऑब्जेक्ट्स पर लागू होते हैं, स्मार्ट फिल्टर लेयर पैनल में लेयर प्रभाव के रूप में संग्रहीत किए जाते हैं और किसी भी समय पुन: उपयोग किए जा सकते हैं, स्मार्ट ऑब्जेक्ट में निहित मूल इमेज डेटा से काम कर रहे हैं।

फ़िल्टर का उपयोग करने के लिए, Filter Menu से उपयुक्त सबमेनू कमांड चुनें। ये दिशानिर्देश फ़िल्टर चुनने में आपकी सहायता कर सकते हैं:

फिल्टर एक्टिव, व्यू लेयर या एक चयन पर लागू होते हैं।

8-बिट प्रति चैनल इमेजेस के लिए, अधिकांश फ़िल्टर फ़िल्टर गैलरी के माध्यम से संचयी रूप से लागू किए जा सकते हैं। सभी फ़िल्टर व्यक्तिगत रूप से लागू किए जा सकते हैं।

बिटमैप-मोड या इंडेक्स कलर इमेजेस पर फ़िल्टर लागू नहीं किए जा सकते हैं।

कुछ फ़िल्टर केवल RGB इमेजेस पर काम करते हैं।

सभी फ़िल्टर 8 images बिट इमेजेस पर लागू किए जा सकते हैं।

निम्नलिखित फ़िल्टर 16 images बिट इमेजेस पर लागू किया जा सकता है: Liquify, Vanishing Point, Average Blur, Blur, Blur More, Box Blur, Gaussian Blur, Lens Blur, Motion Blur, Radial Blur, Surface Blur, Shape Blur, Lens Correction, Add Noise, Despeckle, Dust & Scratches, Median, Reduce Noise, Fibers, Clouds, Difference Clouds, Lens Flare, Sharpen, Sharpen Edges, Sharpen More, Smart Sharpen, Unsharp Mask, Emboss, Find Edges, Solarize, De-Interlace, NTSC Colors, Custom, High Pass, Maximum, Minimum, and Offset.

निम्नलिखित फिल्टरों को 32 images बिट इमेजेस पर लागू किया जा सकता है: Average Blur, Box Blur, Gaussian Blur, Motion Blur, Radial Blur, Shape Blur, Surface Blur, Add Noise, Clouds, Lens Flare, Smart Sharpen, Unsharp Mask, De-Interlace, NTSC Colors, Emboss, High Pass, Maximum, Minimum, and Offset.

कुछ फिल्टर पूरी तरह से रैम में प्रोसेस होते हैं। यदि आपके पास फ़िल्टर प्रभाव में सुधार करने के लिए पर्याप्त उपलब्ध RAM नहीं है, तो आपको एक त्रुटि संदेश मिल सकता है।

How to Apply a filter
 
आप एक्टिव लेयर या स्मार्ट ऑब्जेक्ट पर एक फ़िल्टर लागू कर सकते हैं। स्मार्ट ऑब्जेक्ट पर लगाए गए फ़िल्टर नॉनस्टेस्ट्रक्टिव होते हैं और इन्हें कभी भी रीड किया जा सकता है।

निम्न में से एक कार्य करें:

किसी संपूर्ण लेयर पर फ़िल्टर लागू करने के लिए, सुनिश्चित करें कि लेयर एक्टिव या चयनित है।

किसी क्षेत्र के लिए फ़िल्टर लागू करने के लिए, उस क्षेत्र का चयन करें।

फ़िल्टर को बिना किसी बाधा के लागू करने के लिए आप बाद में अपनी फ़िल्टर सेटिंग बदल सकते हैं, उस स्मार्ट ऑब्जेक्ट का चयन करें जिसमें वह इमेज सामग्री है जिसे आप फ़िल्टर करना चाहते हैं।

फ़िल्टर मेनू में सब मेनू से फ़िल्टर चुनें।




यदि कोई डायलॉग बॉक्स प्रकट नहीं होता है, तो फ़िल्टर प्रभाव लागू किया जाता है।

यदि कोई डायलॉग बॉक्स या फ़िल्टर गैलरी दिखाई देती है, तो मान दर्ज करें या विकल्प चुनें और फिर Ok पर क्लिक करें।

Filter Gallery overview

फ़िल्टर गैलरी कई स्पेशल इफ़ेक्ट फ़िल्टर का प्रीव्यू प्रदान करती है। आप एक से अधिक फ़िल्टर लागू कर सकते हैं, फ़िल्टर के प्रभाव को चालू या बंद कर सकते हैं, फ़िल्टर के लिए विकल्प रीसेट कर सकते हैं और फ़िल्टर को लागू करने के क्रम को बदल सकते हैं। जब आप प्रीव्यू से संतुष्ट हो जाते हैं, तब आप इसे अपनी इमेज पर लागू कर सकते हैं। फ़िल्टर मेनू में सभी फ़िल्टर फ़िल्टर गैलरी में उपलब्ध नहीं हैं।






A. Preview B. Filter category C. Thumbnail of selected filter D. Show/Hide filter thumbnails E. Filters pop‑up menu F. Options for selected filter G. List of filter effects to apply or arrange H. Filter effect selected but not applied I. Filter effects applied cumulatively but not selected J. Hidden filter effect

फ़िल्टर गैलरी प्रदर्शित करें (Display the Filter Gallery)

सबसे पहले Filter Menu पर क्लिक करे इसके बाद   Filter Gallery चुनें। Filter Category नाम पर क्लिक करने पर उपलब्ध फ़िल्टर प्रभावों के थंबनेल प्रदर्शित होते हैं।